Current Affairs

30 जून 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 30 June 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

30 June 2022 Current Affairs in Hindi – 30 जून 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (30 June 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 30 जून 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 30 June 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Current Affairs in Hindi – Read 30 June 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

विश्व क्षुद्रग्रह दिवस जून 2022 में किस दिनांक को मनाया जाता है?

  1. 30 जून
  2. 10 जून
  3. 20 जून
  4. 23 जून
Show Answer
Ans. 30 जून - प्रत्येक साल 30 जून को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने क्षुद्रग्रह (एस्टॉरायड) के खतरे को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए 30 जून, 2017 से 'अन्तरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस' मनाने की घोषणा की थी। दरअसल 30 जून, 1908 को रूस की तुंगुस्का नदी के पास बहुत बड़ा विस्फोट हुआ था.

मानव रहित यान ‘अभ्यास’ यानी हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट का भारत के किस राज्य में एकीकृत परीक्षण रेंज का सफल उड़ान-परीक्षण किया गया।

  1. महाराष्ट्र
  2. ओडिशा
  3. गुजरात
  4. अरुणाचल प्रदेश
Show Answer
Ans. ओडिशा स्थित चांदीपुर - मानव रहित यान ‘अभ्यास’ यानी हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट का ओडिशा स्थित चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से 29 जून 2022 को सफल उड़ान-परीक्षण किया गया।

हाल ही में कॉलीवुड के कौनसे कलाकार ऑस्कर के लिए आमंत्रित पहले तमिल अभिनेता बने?

  1. सूर्या
  2. कार्थी
  3. विजय
  4. अजित कुमार
Show Answer
Ans. सूर्या - सूर्या तमिल अभिनेता है औए इन्हें ऑस्कर में प्रतिष्ठित एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक फिल्म बनायीं जा रही है इस फिल्म का टाइटल निम्नलिखित में से क्या होगा?

  1. ‘देश को आगे बढ़ाना है- अटल’
  2. ‘मैं रहूं या न रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल’
  3. ‘सभी को शिक्षित करें- अटल’
  4. ‘राष्ट्रिय एकता- अटल’
Show Answer
Ans. 'मैं रहूं या न रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल' - देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर एक फिल्म बनायी जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर एक फिल्म बनायी जा रही है,जिसका टाइटल 'मैं रहूं या न रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल' है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर इस बात की जानकारी दी।

निम्निखित में से किन्हें हाल ही में फ्रांसीसी संसद के निचले सदन की पहली महिला स्पीकर चुना गया?

  1. ऑड्रे अजौलय
  2. येल ब्राउन-पीवेट
  3. मरिसोल तौरैने
  4. अलेक्सिस कोह्लेर
Show Answer
Ans. येल ब्राउन-पीवेट - फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के मध्यमार्गी गठबंधन की येल ब्राउन-पीवेट फ्रांसीसी संसद के निचले सदनकी पहली महिला स्पीकर चुनी गईं। खलीज टाइम्स ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

हाल ही में दक्षिण कोरिया की कौनसी पहली कोविड वैक्सीन को स्वीकृति मिली?

  1. कोविसिल्ड
  2. कोविक्सिन
  3. स्काईकोविवन
  4. साइलकोविवन
Show Answer
Ans. स्काईकोविवन - दक्षिण कोरिया के खाद्य और औषधि सुरक्षा मंत्रालय ने हाल ही में कहा कि सरकार ने देश की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन ‘स्काईकोविवन’ के उत्पादन और बिक्री की स्वीकृति दे दी।

व्यवसायी पुनीत बालन और कौन लोकप्रिय गायक (रैपर) अल्टीमेट खो खो लीग की छठी टीम के मालिक बने?

  1. हनिसिंह
  2. दिलजीत
  3. बादशाह
  4. अरिजीत सिंह
Show Answer
Ans. बादशाह (रैपर) - अल्टीमेट खो खो (यूकेके) में बॉलीवुड का एक नया रंग जुड़ गया है। लोकप्रिय गायक (रैपर) बादशाह तथा प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, डेवलपर और खेलों मे रुचि रखने वाले पुनीत बालन मुंबई फ्रेंचाइजी के सह-मालिक के रूप में लीग में शामिल हो गए हैं।

हाल ही में उद्धव ठाकरे नीत मंत्रिमंडल ने राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के दो शहरों – औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नया कौनसा नाम रखने की मंजूरी दे दी?

  1. श्री कृष्ण नगर और शिवपूरी
  2. उद्धव ठाकरे नगर और लाला लाजपत राय
  3. संभाजी नगर और धाराशिव
  4. रामपुर और बेलापुर
Show Answer
Ans. संभाजी नगर और धाराशिव - महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल पुथल के बीच उद्धव ठाकरे नीत मंत्रिमंडल ने राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के दो शहरों - औरंगाबाद और उस्मानाबाद - का नाम क्रमशः संभाजी नगर और धाराशिव करने को हाल ही में मंजूरी दे दी।

हाल ही में श्री चन्दगीराम जी को उनकी 12वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया चन्दगीराम जी किस खेल के लिए लोकप्रिय रहे है?

  1. फ्रीस्टाइल पहलवान (कुश्ती)
  2. क्रिकेटर
  3. धावक
  4. जेवलियन
Show Answer
Ans. फ्रीस्टाइल पहलवान (कुश्ती) - हाल ही में देश के विख्यात पहलवान रहे पद्मश्री मास्टर चन्दगीराम की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई.
  • 29 जून 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 29 June 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers
  • Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *