Current Affairs

Hindi – 6 June 2021 Current Affairs Questions and Answers

GK Quiz on 6th June 2021 in Hindi (6 जून 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘6 जून 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 6 June 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 6th June 2021 in Hindi (6 जून 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


हाल ही में किसने दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना पर रोक लगा दी है?

  • सुप्रीमकोर्ट
  • हाईकोर्ट
  • केंद्र सरकार
  • निति आयोग

उत्तर: केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना पर रोक लगा दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट की बैठक में इस की घर-घर राशन योजना को एक हफ्ते बाद लागू करने की घोषणा की थी. जिससे सरकार 72 लाख लोगों के घर तक राशन पहुंचाएगी.


ममता बनर्जी ने टीएमसी पार्टी में किसे राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है?

  • कुणाल घोष
  • सायोनी घोष
  • अभिषेक बनर्जी
  • दिनेश त्रिवेदी

उत्तर: अभिषेक बनर्जी – ममता बनर्जी ने टीएमसी पार्टी में संगठनात्मक बदलाव करते हुए पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है. जबकि कुणाल घोष को स्टेट जनरल सेक्रेटरी और बंगाली अभिनेत्री सायोनी घोष को पार्टी के यूथ विंग की कमान सौंपी है.


हाल ही में रेलवे ने किस वर्ष तक विद्युतीकृत संतुलित ब्रॉड गेज रूट तैयार करने की योजना बनाई है?

  • 2022
  • 2023
  • 2024
  • 2025

उत्तर: 2023 – हाल ही में रेलवे ने घोषणा की है की दिसंबर 2023 तक विद्युतीकृत संतुलित ब्रॉड गेज (BG) रूट तैयार करने की योजना बनाई गयी है. इस वर्ष तक ब्रॉड गेज रूट पर 100% इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने लगेगी. जबकि वर्ष 2030 तक देशभर में रेल से जीरो कार्बन उत्सर्जन होगा.


निम्न में से किस सोशल मीडिया कंपनी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट 2 वर्ष के लिए सस्पेंड कर दिया है?

  • फेसबुक
  • ट्विटर
  • गूगल
  • बिंग

उत्तर: फेसबुक – सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट 2 वर्ष के लिए सस्पेंड कर दिया है. जबकि डोनाल्ड ट्रम्प ने फेसबुक की इस कार्रवाई को उन 7.5 करोड़ लोगों की बेइज्जती बताया है, जिन्होंने 2020 के चुनाव में ट्रम्प को वोट दिया था.


अमेरिका की बायडेन गवर्नमेंट ने हाल ही में चीन की कितनी कंपनियों को बैन कर दिया है?

  • 12 कंपनियों
  • 28 कंपनियों
  • 34 कंपनियों
  • 48 कंपनियों

उत्तर: 28 कंपनियों – अमेरिका की बायडेन गवर्नमेंट ने हाल ही में चीन की 28 कंपनियों को बैन कर दिया है. इन कंपनियों का नाम ट्रंप सरकार की बनाई ब्लैकलिस्ट में डाल दिया गया है. इन सभी 28 कंपनियों पर टेक्नोलॉजी के मानवाधिकार हनन में इस्तेमाल होने का आरोप है.


अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने किस ग्रह के लिए दो नए मिशन शुरू करने की योजना की घोषणा की है?

  • मंगल ग्रह
  • बुध ग्रह
  • शुक्र ग्रह
  • शनि ग्रह

उत्तर: शुक्र ग्रह – अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में 2028 और 2030 के बीच शुक्र ग्रह पर अपने दो नए वैज्ञानिक मिशन शुरू करने की घोषणा की है. इन दोनों मिशनों को डेविंसी+ और वेरिटास के तौर पर डब किया गया है.


पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने हाल ही में कितनी भाषाओं में आईआईटीटीएम की नई वेबसाइट लांच की है?

  • 10 भाषाओं
  • 40 भाषाओं
  • 108 भाषाओं
  • 128 भाषाओं

उत्तर: 108 भाषाओं – पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने हाल ही में 108 भाषाओं में भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) की नई वेबसाइट लांच की है. यह वेबसाइट विश्व की 108 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में है. साथ ही हाल ही में अतुल्य भारत पर्यटक सुविधाकर्ता प्रमाणन कार्यक्रम संचार संगोष्ठी का उद्घाटन किया है.


6 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • इंटरनेशनल नो डाइट डे
  • इंटरनेशनल नो प्लास्टिक डे
  • इंटरनेशनल नो टोबाको डे
  • इंटरनेशनल नो अल्कोहोल डे

उत्तर: इंटरनेशनल नो डाइट डे – 6 मई को विश्वभर में इंटरनेशनल नो डाइट डे मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत 90 के दशक में एक ब्रिटिश महिला मैरी इवांस ने शुरू किा था ताकि लोग जैसे हैं वैसे खुद को स्वीकार सकें जैसे वे है.


वेलिंगटन में एक समारोह के दौरान किस देश ने आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

  • जापान
  • रूस
  • न्यूजीलैंड
  • चीन

उत्तर: न्यूजीलैंड – वेलिंगटन में एक समारोह के दौरान न्यूजीलैंड अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख पीटर क्रैब्री ने हाल ही में शांतिपूर्ण, सुरक्षित, टिकाऊ और पारदर्शी अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर किये है. इस आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला न्यूजीलैंड 11वां देश बन गया है.
Current Affairs in Hindi – 5 June 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *