Samanya Gyan

What is Artificial Intelligence AI knows Uses in Hindi

यह युग कंप्यूटर का युग है। जिसमें हम कंप्यूटर के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं और आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) कंप्यूटर का ही एक उन्नत स्वरूप है। इसका एक अच्छा उदाहरण फ़िल्म अभिनेता रजनीकांत की फ़िल्म रोबोट से आप समझ सकते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परिभाषा (Definition of Artificial Intelligence-AI)

किसी भी मशीन को सोचने, समझने, विचार करने तथा निर्णय लेने लेने की क्षमता प्रदान करना आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) कहलाती है। अथवा आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस मानव द्वारा निर्मित एक ऐसी मशीनरी है जो विभिन्न क्षेत्रों में मानव के स्थान पर भली भांति कार्य कर सकते है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परिभाषा  (Beginning of Artificial Intelligence-A.I. in Hindi)

जॉन मैकार्थी (John McCarthy) नामक वैज्ञानिक को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का जनक माना जाता है। जिन्होंने इसकी शुरुआत 1950 के दशक में की थी। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग (Uses of Artificial Intelligence-A.I. in Hindi)

ए आई (AI) के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति आई है। आज मेडिकल के क्षेत्र में कई लाइलाज बीमारियों जैसे – कैसर, हृदय रोग आदि की पुष्टि तथा का उपचार आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस के माध्यम से संभव हो पाया है। शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस के माध्यम से शिक्षण पद्धति और भी सरल और सुलभ हो गई है। 

2016 में सउदीए अरब में हेनसन रोबोटिक्स कंपनी के संस्थापक डेविड हेनसन द्वारा बनाया रोबोट जिसका नाम सोफिया रखा गया है। वह दुनिया का पहला रोबोट है जिसे किसी देश की पूर्ण नागरिकता दी गयी है। इस रोबोट में वे सारे गुण हैं जो कि एक इंसान में होते हैं।

ए आई कि मदद से सुरक्षा के क्षेत्र में भी ऐसे अनुसंधान हो रहे हैं जिससे एक जगह पर बैठ के सिर्फ कंप्यूटर के माध्यम से सुरक्षा का ध्यान रखा जा सकता है। जैसे ड्रोन कैमरा और सीसीटीव आदि। 

आज लगभग सभी उद्योगों में जिन भी मशीनों का उपयोग होता है वे सभी आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस के सिद्धांत पर ही काम करती हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बनाये जाने वाले राडार जो कि हमले की स्थिति में जानकारी देने का काम करती हैं ए आई के सिद्धांत पर ही काम करती हैं।

निष्कर्ष: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Conclusion of Artificial Intelligence-A.I. in Hindi)

आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस के माध्यम से जहां प्रत्येक कार्य सुलभ होते जा रहे हैं वही इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं जिनके बारे में सोचना अतिआवश्यक है। जहां आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस की मदद से सभी ही सभी कार्यों को किया जा रहा है वहीं इंसानों के लिए रोजगार खत्म होते जा रहे हैं जिससे बेरोजगारी में वृध्दि हो रही है। प्रत्येक स्थान पर आज लगभग सभी काम मशीनों के द्वारा किये जा रहे हैं। इससे आने वाले समय में लोग अलसी होते जाएंगे और मशीन इंसानो पर हावी हो सकती हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक शॉट के अनुसार सिर्फ अमेरिका में ही अगले 20 सालों में लगभग 1.5 लाख रोजगार समाप्त हो जाएंगे। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं। कि यह जितना वरदान साबित हुआहै उतना ही अभिशाप भी बन सकता है यदि इसके दुष्परिणामों परध्यान नहीं दिया गया तो। इसलिए इसके बारे में और अधिक शोध होने चाहिए जिससे हैम इसके दुष्परिणामो से भली भांति परिचित रहें और उनसे बचने के उपाय भी खोज सके।

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *